जम्मू-कश्मीर में देश के लिए शहीद हुआ मेरठ का लाल, अग्निवीर ललित कुमार

देश की सरहद की हिफाजत करते हुए मेरठ के वीर सपूत अग्निवीर ललित कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। 7 जाट रेजीमेंट में तैनात ललित, 25 जुलाई को कृष्णा घाटी ब्रिगेड (J&K) के जनरल एरिया में डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए।

LOC के पास हुए इस दर्दनाक विस्फोट में वह शहीद हो गए।इस घटना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) समेत दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा घाटी सेक्टर एलओसी का अत्यंत संवेदनशील इलाका माना जाता है।

File photo सौजन्य से:X/@Report1Bharat

मेरठ जिले के पस्तरा गांव निवासी ललित कुमार, किसान राजपाल सिंह के बेटे थे। दो साल पहले ही उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा की राह चुनी थी। लगभग छह महीने पहले ही उनकी तैनाती पुंछ में हुई थी।शहादत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ललित के माता-पिता, दो बड़े भाई और एक बहन इस गम से टूटे हुए हैं। गांववालों की आंखें नम हैं, लेकिन सीना गर्व से चौड़ा भी है।

मेरठ के जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने बताया कि प्रशासन शहीद के परिवार के निरंतर संपर्क में है। शहीद ललित का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहाँ पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जय हिन्द, शहीद को शत-शत नमन।

Leave a Comment