दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: 13 साल की नाबालिग लड़की तस्करी के बाद जबरन शादी से बचाई गई

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: 13 साल की नाबालिग लड़की तस्करी के बाद जबरन शादी से बचाई गई

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर इलाके से लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को पुलिस ने लगभग एक महीने बाद सकुशल बचा लिया। लड़की अपने पिता से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद उसे तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाया गया और 40 वर्षीय व्यक्ति से जबरन विवाह करा दिया गया।

मेरठ से शुरु हुई जालसाज़ी

घर से निकलने के बाद लड़की ने ट्रेन पकड़ी और मेरठ पहुंच गई। वहीं दो लोगों ने उसे झूठे वादों में फंसा लिया और शामली लेकर चले गए। वहां फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसकी उम्र 13 की बजाय 19 साल दर्ज की गई और एक 40 वर्षीय पुरुष से अवैध शादी करा दी गई।

‘मिस्ड कॉल’ ने दिलाई मदद

पूरा मामला तब खुला जब लड़की ने किसी तरह अपनी दादी को मिस्ड कॉल देने में कामयाबी पाई। इस सुराग पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और शामली से लड़की को सुरक्षित निकाल लिया।

पुलिस शिकायत और जांच

लड़की की गुमशुदगी की शिकायत 22 जुलाई को दर्ज हुई थी। प्रारंभ में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में विस्तृत जांच से पता चला कि 20 वर्षीय युवक (हापुर निवासी) और उसका 55 वर्षीय साथी (मेरठ निवासी) ने इस सौदेबाज़ी में हिस्सा लिया और लगभग 15-20 हज़ार रुपये के बदले लड़की की शादी करा दी।

यौन शोषण का गंभीर आरोप

शादी के चार दिन बाद आरोपी 40 वर्षीय पुरुष द्वारा नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला भी सामने आया है। इससे पुलिस को आशंका है कि गरीब पृष्ठभूमि से आने वाली अन्य बच्चियां भी ऐसे गैंग का शिकार हो सकती हैं।

गिरफ्तारी और धाराएं

इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर मानव तस्करी, शोषण, धोखाधड़ी और दस्तावेज़ों की जालसाजी समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा POCSO अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धाराएं भी लागू की गई हैं।

Leave a Comment